खेरगाम में 'किशोरी कुशल बनो' के तहत कार्यक्रम किया गया ।

   

खेरगाम : दिनांक-23/02/2023 को नवसारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्त एवं सुपोषित किशोरी अभियान के तहत खेरगाम रामजी मंदिर के पटंगना में 'किशोरी कुशल बानो' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  जिसमें खेरगाम तालुका पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रक्षाबेन पटेल, खेरगाम मामलतदार साहब श्री जीतूभाई, खेरगाम तालुका विकास अधिकारी श्री विमलभाई पटेल, तालुका पंचायत सदस्य एवं दंडक महिला नेता, महिला सुरक्षा अध्यक्ष श्रीमती लीनाबेन, नवसारी जिला पूर्व सदस्य श्री प्रशांतभाई पटेल, खेरगाम ग्राम सरपंच श्रीमती  झरणाबेन पटेल, सीडीपीओ मैडम, जिला बाल विकास अधिकारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों जैसे डाक विभाग, पुलिस विभाग, बैंक, और स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिला मित्र और माता-पिता उपस्थित रहे थे और लड़कियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। .



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ