नवसारी जिला इंटर तहसील क्रिकेट टूर्नामेंट में खेरगाम तहसील महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में शानदार जीत हासिल की।

  

खेरगाम : २४-०२-२०२३ के दिन सरपोर क्रिकेट ग्राउंड पे खेरगाम तहसील  महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में चिखली तहसील टीम के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।

 पहली पारी में चिखली तहसील  टीम ने 5 ओवर में 5 विकेट पर 30 रन बनाए।  उसके खिलाफ खेरगाम तहसील टीम ने 3.1 ओवर में 35 रन बनाकर बिना विकेट लिए जीत हासिल कर ली।  कुछ दिनों के अभ्यास के बाद पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।  लेकिन सभी खिलाड़ियों में जीत का जज्बा था।  जिससे उनकी जीत हुई।

 इस अवसर पर खेरगाम तहसील प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री मनीषभाई परमार, पूर्वी तहसील प्राथमिक शिक्षा अधिकारी श्री हरीशभाई पटेल, खेरगाम तहसील शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दिव्येश कुमार चौहान, नवसारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव श्री गोविंदभाई पटेल नंदाई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीतूभाई पटेल उपस्थित थे और बधाई दी।  नवसारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दर्शनाबेन पटेल ने क्रिकेट ट्रॉफी प्रदान की।

जीत के पल का लुत्फ उठाते खिलाड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ