खेरगाम : नई भैरवी प्राथमिक विद्यालय में गणवेश, कम्बल, साड़ी एवं नोटबुक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देवनारायण गौधाम मोता के प.पूज्य ताराचंद बापू की ओर से कथावाचक प.पू.प्रफुल्लभाई शुक्ला के बापा सीताराम फार्म के पास भैरवी प्राथमिक विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को वर्दी, कंबल, टिफिन बॉक्स, नोटबुक, पेंसिल और पंजाबी ड्रेस का वितरण किया गया। इस अवसर पर जीटीपीएल के चेयरमैन विजयभाई गोस्वामी, केतन सावलिया, राजूभाई टांक, विपुलभाई वानिया, मगनभाई कलसरिया, आरएसएस के मनोजभाई शर्मा, सूरत जिला न्यायालय के विजयभाई जालंधरा, अर्पितभाई (गायत्री परिवार), यतीशभाई धोड़का, भैरवी गांव के सरपंच श्री सुनीताबेन आर. पटेल, वजीरभाई पटेल (उप सरपंच भैरवी) पहुंचे। जिनका विद्यालय परिवार श्री अरविंदभाई पटेल (प्रधानाचार्य), श्रीमती भारतीबेन पटेल (सहायक शिक्षिका), श्रीमती विशेषाबेन पटेल (सहायक शिक्षिका), श्रीमती प्रियंकाबेन पटेल, (सहायक शिक्षिका), श्रीमती दर्शनाबेन पटेल (सहायक शिक्षिका) द्वारा स्वागत किया गया। प.पू. प्रफुल्लभाई शुक्ल और प.पू. ताराचंद बापू ने आशिर्वचन दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन किशनभाई दवे ने किया।
0 टिप्पणियाँ