खेरगांव के वाड गांव में आयोजित रक्तदान शिविर में 296 रक्त एकत्रित किया गया।



 खेरगांव के वाड गांव में आयोजित रक्तदान शिविर में 296 रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरित किये गये। 

खेरगांव  तहसील के वाड गांव में स्थित रामजी भूतबापा मंदिर में आज गुरुवार को 23वां पाटोत्सव मनाया गया। पूजा-हवन के बाद पिछले तीन साल से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं भी रक्तदान करने पहुंचीं। कुल 296 बोतलें एकत्र की गईं। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बाइक और साइकिल जैसे पुरस्कार रखे गए।

सभी रक्तदाताओं को जहां प्रोत्साहन स्वरूप छोटे-छोटे वाटर कूलर दिए गए, वहीं महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। इसका फायदा वाड गांव के लोगों ने उठाया. इस रक्त महोत्सव को सफल बनाने के लिए ग्राम नेता चेतन पटेल, दिनेश पटेल सहित अन्य नेताओं और युवाओं ने काफी मेहनत की थी.

इस अवसर पर गणदेवी विधायक नरेश पटेल, खेरगाम मामलतदार दलपतभाई और खेरगाम पीएसआई डी.आर. पढेरिया उपस्थित थे।

इस लकी ड्रा में रक्तदाता कुणाल बी पटेल अमधारा के युवा को बाइक, सुशीला टी पटेल को साइकिल, राकेशभाई आर पटेल को स्मार्टफोन, दिलीपभाई एन आहीर को साइकिल, जयंतीभाई डी आहीर को स्मार्टफोन और धर्मेशभाई डी पटेल को स्मार्टफोन का पुरस्कार मिला। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ