खेरगाम तहसील के नांधई गांव के प्राथमिक विद्यालय की एक और उपलब्धि।
फाइल इमेजनवसारी जिले में सक्षम एवं स्वच्छ स्कूल पुरस्कार के तहत स्कूलों के बीच एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके तहत स्कूल के सभी पहलुओं का मूल्यांकन किया गया। जिसमें नांधई प्राइमरी स्कूल को पूरे नवसारी जिले में 31,000 रुपए के साथ दूसरा स्थान मिला। 31000/- का पुरस्कार दिया गया है इस वर्ष कक्षा-5 में आयोजित सीईटी परीक्षा में 20 बच्चों ने प्रदेश के मेरिट क्रम में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 36000/- की छात्रवृत्ति मिलेगी। इस प्रकार, नांधई प्राइमरी स्कूल खेरगाम तालुका ने सीईटी मेरिट में सर्वोच्च छात्र द्वारा पूरे तालुका में प्रथम रैंक हासिल करके एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा स्कूल ने कला उत्सव में तहसील में संगीत और बच्चों की प्रतियोगिता में पहला नंबर हासिल किया. और अब जिला स्तर पर खेरगाम तहसील का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ज्ञात हो कि पिछले पांच वर्षों में इस विद्यालय में निजी स्कूलों के 44 बच्चों ने प्रवेश लिया है. पिछले तीन वर्षों में नांधई प्राइमरी स्कूल को गुणोत्सव में ए प्लस ग्रेड मिला है. विद्यालय की इस उपलब्धि में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ