वेन फलिया में होली के पर्व पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 


 खेरगाम : दिनांक: 07-03-2023 को वेन फलिया स्थित क्रिकेट मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

 जिसमें वेन फलिया की 6 टीमों ने भाग लिया।  वेन फलिया चैलेंजर, साई इलेवन, खुनखार इलेवन, बारंग इलेवन, जौहर इलेवन और बजरंग इलेवन ने भाग लिया।

 मैच का उद्घाटन बंधाड फलिया खेरगाम के नेता धर्मेशभाई पटेल ने किया।

 वेन फलिया चैलेंजर टीम और साई इलेवन टीम के बीच हुए फाइनल मैच में वेन फलिया इलेवन टीम ने जीत हासिल की।  वहीं साई इलेवन की टीम उपविजेता रही।  गेंदबाज राजू पटेल और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रतीक पटेल को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।  वेन फलिया इलेवन के कप्तान अक्कू पटेल को आशीषभाई पटेल ने ट्रॉफी प्रदान की।  जबकि साई इलेवन टीम के कप्तान संदीप पटेल को उपविजेता की ट्रॉफी नवीनभाई पटेल ने भेंट की।

 वेन फलिया के युवाओं में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।  जिसमें युवाओं व दानदाताओं के सहयोग से भोजन की भी व्यवस्था की गई है।

 इस टूर्नामेंट में गांव के युवा नेता आशीषभाई पटेल, जिग्नेशभाई पटेल, धर्मेशभाई पटेल, गुलाबभाई पटेल, नवीनभाई पटेल, जिग्नेशभाई पटेल (वाडी) राकेशभाई पटेल, रंजीतभाई पटेल, जयसुखभाई पटेल, जयदीपभाई पटेल, प्रतीकभाई पटेल और युवा मौजूद रहे थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ